FactCheck: सोश्यल मीडिया पर Banswara का नाम रौशन कर रहा है Karnataka का एक WaterFall !
पिछले कुछ दिनो से व्हाट्सएप्प एवँ कुछ जोशीले पेजेस के जरिए बांसवाड़ा के झरने के तौर पे एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इसे ना सिर्फ Facebook, व्हाट्सएप पे बल्कि ट्वीटर पर भी काई लोगो ने शेयर किया है. वह भी आम लोगो ने ही नहीं, बल्कि देशभर के कई नामी लोगो ने भी शेयर किया है.
जब ViralVagar ने इसकी पड़ताल की तो पता चला कि बांसवाड़ा में ऐसा कोई वॉटर फॉल नहीं है.
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और बांसवाड़ा के नेचर के चप्पे चप्पे से वाकिफ़ बांसवाड़ा मूल
के भारत कंसारा ने बताया कि बांसवाड़ा में ऐसा कोई झरना नहीं है. और ये जो वीडियो
में दिखाया गया है वह कर्नाटक का एक मशहूर वॉटर फॉल है!!
इस बारे में हमने इंटरनेट पे सर्च किया तो पता चला कि, दक्षिण भारत के कर्नाटक
राज्य उत्तर कन्नडा जिले की शरावती नदी पर बने लिंगनमक्की डैम से बारिश या अन्य दिनो में जो पानी छोड़ा जाता
है उसी से बनता है जोग फॉल्स !! यह विश्व प्रसिद्ध
जोग फॉल्स उत्तर कन्नडा और शिमोगा जिले के बीच में पड़ता है.
एक नामी ट्रावेल व्लोगर ने भी कर्नाटक के इस वॉटर फॉल पे वीडियो बनाया है. जो हमारे दावे की पुष्टि करता है. ये वीडियो आप यहाँ ऊपर दिए लिंक से देख सकते हैं.
यहाँ 830 फीट की ऊंचाई से पानी तेज़ बहाव से गिरता है. यह भारत का
दूसरा सबसे बड़ा वॉटर फॉल (झरना) है.
हालांकि शेयर करने वाले ज़्यादातर लोग वागड़ और बांसवाड़ा और प्रकृति के प्रति
अपने अगाध प्रेम के चलते इसे शेयर करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. लेकिन एक
ज़िम्मेदार डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म होने के नाते वास्तविक पहलू से अवगत कराना
वायरल वागड़ का फर्ज़ है!!
- जितेंद्र जवाहर दवे
Post a Comment