नमो नम: हे शंकरा !! गलियाकोट के प्राचीन शिवालय : फोटो फीचर

आइए, आपको सैर कराते हैं गलियाकोट के चुनिंदा पुराने शिवालयो की. 

पवित्र श्रावण मास मे वागड़ क्षेत्र के विविध प्राचीन शिवालयों की यात्रा की कड़ी मे आज आपको माही नदी के तट पर स्थित सोमनाथ महादेव के कुछ चित्र दिखाते हैं  

ये तस्वीरे वागड़ (खड़गदा) मूल के और वडोदरा में कार्यरत प्रोफेशनल फोटोग्राफर विशाल मेहता ने ली हैं ! 

फोटोग्राफर विशाल मेहता इंस्टाग्राम पर भी बहुत सक्रिय हैं और उनका आईडी – है ! 

पवित्र श्रावण मास मे वागड़ क्षेत्र के विविध प्राचीन शिवालयों की यात्रा की कड़ी मे आज आपको माही नदी के तट पर स्थित सोमनाथ महादेव के कुछ चित्र दिखाते हैं  

हालाँकि अब यहाँ इस प्राचीन महान हिंदू संस्कृति के अवशेष ही नज़र आते हे, लेकिन इन्हें देख कर हम अपनी महान विरासत का अनुमान लगा सकते हे की वो इतिहास कितना भव्य ओर गौरवशाली रहा होगा




एक प्राचीन भग्न शिवालय के अवशेष इसकी भव्यता की कहानी बयाँ करते हैं

इस की बदहाली समाज और प्रशासन की अनदेखी का नमूना है. 


~ तस्वीरे: विशाल मेहता  शब्द: जितेंद्र जवाहर दवे 


 

1 टिप्पणी

Sukhram Solanki ने कहा…

Very nice vagad