Viral Vagar के बारे में
वायरल वागड़ यानी Viral Vagar एक स्वतंत्र, नए दौर का Digital मीडिया प्लेटफॉर्म है.
इसका मकसद देश-दुनिया के नक्शे पर वागड़ की दस्तक देना और देश-दुनिया में फैले वागड़ियो को अपने व्हाले वागड़ की खबर देना है.
फिलहाल हम डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और केसरियाजी पर फोकस कर रहे हैं, और आपके लिए नित नई, अनूठी व रोचक जानकारियाँ आपके सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं.
यही
नहीं, हम वागड़ के गांव-शहरो से जुड़ी
समस्याओ के लिए भी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं, तो बेहतर वागड़ के लिए कई अनोखे अभियानो के ज़रिए भी सक्रिय हैं.
यह आपका अपना मंच है. आप चाहे तो हमारी इस मुहीम को अपना तकनीकी, आर्थिक, विज्ञापन सहयोग देकर खुले दिल से मदद कर सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें