Viral Vagar के बारे में

वायरल वागड़ यानी Viral Vagar  एक स्वतंत्र, नए दौर का Digital मीडिया प्लेटफॉर्म है. 


इसका मकसद देश-दुनिया के नक्शे पर वागड़ की दस्तक देना और देश-दुनिया में फैले वागड़ियो को अपने व्हाले वागड़ की खबर देना है. 


हमारा मक़सद सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, ज्ञानवर्धन करना भी है.  इसे आप वागड़ की छत्तीस कौम की एक Info-tainment मैगज़ीन भी कह सकते हैं. 
फिलहाल हम डूंगरपुर,
 बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और केसरियाजी पर फोकस कर रहे हैं, और आपके लिए नित नई, अनूठी व रोचक जानकारियाँ आपके सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं.
 
Viral Vagar एक तरह से वागड़ के कई मशहूर लेखक, पत्रकार, कलाकार और साहित्यकारो का एक साझा प्रयास है. हम वागड़ की छिपी प्रतिभाओ को खोजकर आपके सामने लाने के लिए प्रयासरत हैं. चाहे वह कला-लेखन-संस्कृति से जुड़ी हो या समाजसेवा- सियासत- कारोबार से या फिर किसी अन्य क्षेत्र से!
यही नहीं, हम वागड़ के गांव-शहरो से जुड़ी समस्याओ के लिए भी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं, तो बेहतर वागड़ के लिए कई अनोखे अभियानो के ज़रिए भी सक्रिय हैं. 

यह आपका अपना मंच है. आप चाहे तो हमारी इस मुहीम को अपना तकनीकी, आर्थिक, विज्ञापन सहयोग देकर खुले दिल से मदद कर सकते हैं.

Facebook  और YouTube युट्युब पर भी Viral Vagar काफी सक्रिय है. कृपया..  उसके पेज https://www.facebook.com/ViralVagar  को लाइक करें. 

युट्युब चैनल: https://www.youtube.com/c/ViralVagar सबस्क्राइब करें. 

आपका...

टीम Viral Vagar 

कोई टिप्पणी नहीं